लेख/आलेख.
घुमक्कड़ो के यात्रा संस्मरण

About Us

’घुमक्कड़ी दिल से’ एक अनौपचारिक संस्था है जिसका शुभारंभ कुछ ऐसे उत्साही घुमक्कड़ों द्वारा किया गया है जो अपने व्यस्त जीवन में से जब भी और जितना भी समय मिले, घुमक्कड़ी को दे देते हैं। देशाटन कहें या पर्यटन ! घुमक्कड़ी कहें या यात्रा - आम तौर पर हर किसी को प्रिय होती है। अकेले या अपने परिवार के साथ घुमक्कड़ी करते करते, अगर हम अपने यात्रा संस्मरण लिखना शुरु करते हैं तो हमारा परिचय अपने जैसे ही अन्य घुमक्कड़ों से होने लगता है। हम एक दूसरे के यात्रा संस्मरण पढ़ते हैं, विचारों का आदान प्रदान करने लगते हैं, अपरिचय की दीवार ढहने लगती है तो साथ - साथ घुमक्कड़ी की योजनाएं बनने लगती हैं। व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे मंच हमें एक दूसरे को समझने, दोस्ती बढ़ाने में, एक दूसरे से अपनी जानकारी और अनुभव बांटने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होते हैं। "घुमक्कड़ी दिल से" भी ऐसे ही घुमक्कड़ों का एक विशाल परिवार है जो अपने परिवार और कैरियर के बाद घुमक्कड़ी को ही सबसे अधिक महत्व देते हैं। भारत का शायद ही कोई ऐसा प्रदेश हो, जिसके नागरिक इस अनौपचारिक संस्था में शामिल न हों। काश्मीर से कन्याकुमारी तक, द्वारिका से लेकर पुरी तक भिन्न - भिन्न प्रान्तों के, भिन्न - भिन्न भाषा और बोलियां जानने और समझने वाले घुमक्कड़, ब्लॉगर, फोटोग्राफर इस ग्रुप में मौजूद हैं और इसे निरन्तर शक्ति प्रदान करते हैं।
Sanwariya Ravi Sanwariya Ravi Author

विडियो

ओरछा घुमक्कड़ी मिलन

फेसबुक ग्रुप से

Followers